Maharashtra: चीनी स्मार्टफोन कंपनी का अधिकारी आईटीसी धोखाधड़ी में गिरफ्तार, ऐसे लेता था लाभ

डीएन ब्यूरो

मुंबई क्षेत्र के केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी पर जाली इन्वॉयस (चालान) के जरिये 19 करोड़ रुपये के इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने का आरोप है।

Oppo कंपनी का अधिकारी धोखाधड़ी में गिरफ्तार
Oppo कंपनी का अधिकारी धोखाधड़ी में गिरफ्तार


ठाणे: मुंबई क्षेत्र के केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी पर जाली इन्वॉयस (चालान) के जरिये 19 करोड़ रुपये के इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने का आरोप है।

सीजीएसटी भिवंडी के अधिकारी ने बयान में कहा कि ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वित्त एवं लेखा विभाग के प्रबंधक महेंद्र कुमार रावत को भिवंडी शहर में गिरफ्तार किया गया। बाद में इन्हें एक स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद न्यायालय ने आरोपी को तीन अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा, रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

इस संबंध की गई जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर आरोपी को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 के अंतर्गत इसी अधिनियम की धारा-132 के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया था।

बयान में कहा गया है कि सीजीएसटी भिवंडी आयुक्तालय ने अपनी जांच में पाया कि ओप्पो, महाराष्ट्र कोई सामान प्राप्त किए बिना जाली आईटीसी का लाभ लिया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra CM Oath Taking Ceremony: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ










संबंधित समाचार