यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की की बरामदगी पर बयान आया सामने

डीएन ब्यूरो

अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे स्‍वामी चिन्‍मयानंद पर अपने उत्‍पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा को अब से कुछ देर पहले राजस्‍थान से यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। इस बरामदगी पर यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

बांये डीजीपी ओपी सिंह व दांये स्‍वामी चिन्‍मयानंद (फाइल फोटो)
बांये डीजीपी ओपी सिंह व दांये स्‍वामी चिन्‍मयानंद (फाइल फोटो)


लखनऊ: शाहजहांपुर में पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के कालेज से कानून की पढ़ाई करने वाली एक 24 वर्षीय लड़की बीते शनिवार को गायब हो गई थी। अब उसे राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम को राजस्थान में उसके होने का पता चला जिसके बाद उसे आज सुबह बरामद किया गया। लड़की की बरामदगी के बाद यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया है कि लड़की पूरी तरह सुरक्षित है। 

यह भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले राजस्थान में मिली

डीजीपी ने मीडिया को दिये बयान में कहा कि लड़की की लोकेशन राजस्‍थान में मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे राजस्‍थान से बरामद किया है। लड़की पूरी तरह सुरक्षित है। प्रथम दृष्‍टया प्रतीत होता है कि लड़की अपनी स्‍वेच्‍छा से पुरुष मित्र के साथ गई थी।

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बर: स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले राजस्थान में मिली

यह भी पढ़ें | Crime in UP: शाहजहांपुर में लालची बेटे ने पिता और दादी को उतारा मौत के घाट, जानें वजह

 

 

वहीं लड़की के पिता के ओर से की गई शिकायतों पर उन्‍होंने कहा कि कार्रवाई की जा रही थी लेकिन हमारी प्राथमिकता थी कि लड़की को पहले सकुशल बरामद किया जाए।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में बड़ा हादसा ,पलटी ट्रैक्टर ट्राली,जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

इस मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय अब से कुछ देर बाद मामले की सुनवाई करने वाला था। इससे ठीक पहले पुलिस ने लड़की की बरामदगी का दावा कर पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है।गायब लड़की ने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता स्‍वामी चिन्‍मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद ही वह गायब हो गई थी। मीडिया में सारा मामला उजागर होने के बाद चारो ओर हंगामा मच गया। 

 










संबंधित समाचार