यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की की बरामदगी पर बयान आया सामने
अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा को अब से कुछ देर पहले राजस्थान से यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। इस बरामदगी पर यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊ: शाहजहांपुर में पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के कालेज से कानून की पढ़ाई करने वाली एक 24 वर्षीय लड़की बीते शनिवार को गायब हो गई थी। अब उसे राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम को राजस्थान में उसके होने का पता चला जिसके बाद उसे आज सुबह बरामद किया गया। लड़की की बरामदगी के बाद यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया है कि लड़की पूरी तरह सुरक्षित है।
डीजीपी ने मीडिया को दिये बयान में कहा कि लड़की की लोकेशन राजस्थान में मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे राजस्थान से बरामद किया है। लड़की पूरी तरह सुरक्षित है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि लड़की अपनी स्वेच्छा से पुरुष मित्र के साथ गई थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: शाहजहांपुर में लालची बेटे ने पिता और दादी को उतारा मौत के घाट, जानें वजह
Uttar Pradesh Director General of Police (DGP), OP Singh: The girl has been found in Rajasthan along with her friend. Our priority was to locate her. Police will do further investigation and take action. The girl and her friend are being brought to Shahjahanpur @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/PDIOrrB2M5
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 30, 2019
वहीं लड़की के पिता के ओर से की गई शिकायतों पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जा रही थी लेकिन हमारी प्राथमिकता थी कि लड़की को पहले सकुशल बरामद किया जाए।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में बड़ा हादसा ,पलटी ट्रैक्टर ट्राली,जानिए पूरा मामला
इस मामले में उच्चतम न्यायालय अब से कुछ देर बाद मामले की सुनवाई करने वाला था। इससे ठीक पहले पुलिस ने लड़की की बरामदगी का दावा कर पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है।गायब लड़की ने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद ही वह गायब हो गई थी। मीडिया में सारा मामला उजागर होने के बाद चारो ओर हंगामा मच गया।