Uttar Pradesh: चित्रकूट में डबल मर्डर से सनसनी, कांग्रेस नेता और उनके भतीजे को गोली मारकर हत्या, पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर में लगाई आग
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। यहां मंगलवार रात कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धपुर गांव का है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि मंगलवार देर शाम कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पटेल अपने दूसरे घर खाना खाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान आरोपी कमलेश रैकवार अपने घर के बाहर शराब पी रहा था और गाली गलौज कर रहा था। जिसका विरोध कांग्रेस नेता ने किया तो इस बात से नाराज कमलेश रैकवार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल कर उन पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इस फायरिंग में कांग्रेस नेता अशोक और उसके भतीजे शुभम को गोली लग गई, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in UP: यूपी के युवक की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की और घर में आग लगा दिया। जिससे आरोपी का पूरा घर जल कर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया।
इस घटना के बारे में बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 6 साल पुरानी हत्या का दिल्ली में खुलासा, पहचान छुपा आरोपी बेच रहा था सब्जी