उन्नाव गैंगरेप पर बोले सीएम योगी, कहा नहीं बक्शा जाएगा कोई भी आरोपी

डीएन संवाददाता

उन्नाव गैंगरेप को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की। पढ़िये पूरी खबर..

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


चित्रकूट: उन्नाव गैंगरेप और पीड़िता के पिता की जेल में हुई मौत मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार अपराध के मामले में किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं करेगी।  

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

चित्रकूट में मीडिया से बात करते मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 9 अप्रैल को मुद्दा ज्ञान में आते ही एसआईटी गठित कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी। एसआईटी रिपोर्ट में जो पुलिसकर्मी और चिकित्सक दोषी पाए गए हैं, उनका निलंबन कर जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। सीबीआई ने विधायक को गिरफ्तार किया है।  

यह भी पढ़ें | लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप मामले में डिप्टी सीएम ने किया सरकार का बचाव

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में सरकार की भी तरह से कोई भी कोताही नहीं बरतेगी। चाहे अपराधी कोई भी हो। हर व्यक्ति की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है और हम वहीं कर रहे  हैं। "










संबंधित समाचार