CJ Darcl Logistics: सीजे डार्सल लॉजिस्टिक्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दाखिल कराए दस्तावेज
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 340 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 54.31 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लॉजिस्टिक्स कंपनी सीजे डार्सल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किए हैं।
यह भी पढ़ें |
सेबी ने इन दो कंपनियों के आईपीओ को दी हरी झंडी, जानिये पूरी डीटेल
मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 340 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 54.31 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
यह भी पढ़ें |
सेबी ने आईपीओ सूचीबद्ध होने की समयसीमा छह दिन से घटाकर तीन दिन करने का प्रस्ताव किया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अभी प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह संस्थाओं की कंपनी में 97.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है।