सरकारी स्कूल में खुद को आग लगाने वाले क्लर्क की उपचार के दौरान मौत
राजस्थान के नागौर जिले के पीलवा थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में खुद को आग लगाने वाले क्लर्क रामसुख मेघवाल (55) की शुक्रवार को तड़के अजमेर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के पीलवा थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में खुद को आग लगाने वाले क्लर्क रामसुख मेघवाल (55) की शुक्रवार को तड़के अजमेर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
थानाधिकारी सूरजमल चौधरी ने बताया कि आग में 80 प्रतिशत झुलसे क्लर्क को बृहस्पतिवार को उपचार के लिये अजमेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
उल्लेखनीय है कि नागौर जिले के पीलवा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के क्लर्क ने बृहस्पतिवार को स्कूल परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। क्लर्क ने स्कूल प्रिंसिपल सीमा चंदेल और स्टाफ के अन्य लोगों के खिलाफ उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: इटावा में सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत की गिरी बीम, मजदूर की मौत
पुलिस उपाधीक्षक (मकराना) रविराज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिये शव परिजनों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रिंसिपल और अन्य लोगों के खिलाफ क्लर्क को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल सीमा चंदेल और एक अन्य शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, 5 घायल
उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से मामले में निष्पक्ष जांच, आश्रित को सरकारी नौकरी और मुआवजा संबंधी मांगों पर उचित कार्रवाई के लिये प्रस्ताव को सरकार के पास भेजने का आश्वासन देने के बाद परिजन शव लेने को राजी हो गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।