DN Exclusive: यूपी की सत्ता में अखिलेश यादव की वापसी का काउंटडाउन शुरू, लखनऊ में खास होर्डिंग पर लगी घड़ी का दावा
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की उल्टी गिनती भले ही शुरू हो गई हो लेकिन लखनऊ में लगी एक खास होर्डिंग ने यूपी की सत्ता में अखिलेश यादव की वापसी की उल्टी गिनती बतानी शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही सियासी सरगर्मियां भी बढने लगीं हैं। लेकिन यदि राजधानी लखनऊ में लगी एक विशाल होर्डिंग के दावों पर यकीन किया जाए तो चुनाव के साथ ही यूपी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सत्ता में वापसी का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है।
डाइनामाइट न्यूज की ग्राउंड रिपोर्टिंग के वक्त होर्डिंग में लगी यह घड़ी बता रही थी कि अखिलेश यादव की यूपी की सत्ता में वापसी के लिये 145 दिन, 6 घंटे, 2 मिनट और 55 सैकंड का समय बाकी रह गया है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के बाहर लगी इस होर्डिंग को देखने के लिये वहां लोगों की खासा भीड़ उमड़ रही है और वहां आते-जाते लोग होर्डिंग के सेल्फी ले रहे हैं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर टिकट के दावेदारों और समर्थकों की भारी भीड़ जुट रही है। इस होर्डिंग में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आदमकद फोटो है, जिसके साथ "आ रहा हूं" शीर्षक लिखा गया हुआ है।
होर्डिंग में संस्कृत भाषा में श्लोक लिखा गया है, जिसमें पार्टी के विजय की कामना की गई और साथ ही सत्ता में वापसी के रूप में सपा को जन्मदिन की बधाई भी दी गई है।
यह होर्डिंग समाजवादी पार्टी के संत कबीर नगर जिले के सपा नेता जयराम पांडे की ओर से लगाई गई है।
डॉइनामाइट न्यूज़ ने जब इस बारे में जयराम पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ही होर्डिंग लगवाई है। जिसका उद्देश्य सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरना हैं। जिससे पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सपा शासनकाल में जनता के हित में किए गए लोक कल्याणकारी कार्यो और योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ और यूपी में सरकार बनाएगी।