ट्रेन का गेट बंद करना इन दो लोगों को पड़ा महंगा, यात्रियों ने पीट-पीट ये हालत

डीएन ब्यूरो

मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के तहत आने वाले ठाणे जिले के व्यस्त दिवा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन का दरवाजा बंद करने को लेकर यात्रियों के एक समूह ने दो लोगों की पिटाई कर दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के तहत आने वाले ठाणे जिले के व्यस्त दिवा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन का दरवाजा बंद करने को लेकर यात्रियों के एक समूह ने दो लोगों की पिटाई कर दी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस सप्ताह की शुरुआत में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कुछ यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्जत की ओर जा रही ट्रेन के दिवा स्टेशन पर रुकने के दौरान झगड़ा हुआ।

वीडियो में प्लेटफॉर्म से कुछ लोग ट्रेन के दरवाजे पर खड़े दो यात्रियों को खींचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में गुस्साए लोगों को दोनों यात्रियों पर लात-घूंसे बरसाते और जूते मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि कुछ यात्री उन्हें बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in Mumbai: ठाणे में विवाद के बाद व्यक्ति की हत्या का प्रयास, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

ट्रेन यात्रियों के अधिकारों की पैरोकार लता अरगडे ने कहा कि यात्रियों के बीच हाथापाई ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है तथा रेलवे और राज्य के अधिकारी उपनगरीय क्षेत्रों के लिए पर्याप्त ट्रेन और बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं कराने के लिए दोषी हैं।

ठाणे राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि इस बारे में शिकायत के लिए कोई सामने नहीं आया है, इसलिए अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। दिवा स्टेशन इसी जीआरपी थाने के तहत आता है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि स्टेशन पर लड़ाई से पहले कर्जत जाने वाली लोकल ट्रेन में 'अलार्म चेन' खींचने की घटना हुई थी, इसलिए उन्होंने इस संदर्भ में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें | Crime News: महाराष्ट्र में नहीं है सोने-चांदी की दुकानें सुरक्षित, दुकान के दीवार में छेद कर लाखों की सेंधमारी

लोकल ट्रेन को मुंबई और आसपास के इलाकों की ‘जीवन रेखा’ माना जाता है। यह सबसे व्यस्त उपनगरीय रेलवे नेटवर्क में से एक है। मुंबई की लोकल ट्रेन में रोजाना करीब 75 लाख यात्री सफर करते हैं।










संबंधित समाचार