उत्तराखंड: चमोली में बादल फटने भयंकर तबाही, कई दुकानें और गाड़ियां क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड के चमोली जिले में दो जगह बादल फटने से काफी तबाही हुई है। बादल फटने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही कई दुकानें और कई वाहन बह गये। पूरी खबर..
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में दो जगह बादल फटने से काफी तबाही हुई है। बादल फटने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही कई दुकानें और वाहन बह गये।
यह भी पढ़ें |
Kedarnath: महाशिवरात्रि पर बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की घोषणा, 25 अप्रैल से कर सकेंगे दर्शन
बता दें कि यह घटना सोमवार सुबह 3 बजे की है। घटना के बाद आईआरएस टीम राहत बचाव में जुट गई है। घाट ब्लॉक में बादल फटने से कुंडी गांव में 5 परिवार के बेघर होने और पशुओं के गौशाला में दबने की सूचना मिली है। वहीं चटवापीपल के पास मलवा आने से सड़क बंद हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज से चौंके लोग, कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश
डीएम ने थराली व घाट एसडीएम को रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थलों का मौका मुआयना करने और स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। भारतीय मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताई है और अलर्ट जारी किया था।