हिमाचल में फिर फटा बादल, स्कूल-घर और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त, राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरूद्ध, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में बादल फटने से एक स्कूल, दो घर और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि झाकड़ी और जोएरी क्षेत्रों के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया। । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिमाचल में फिर फटा बादल
हिमाचल में फिर फटा बादल


रामपुर:  शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में बादल फटने से एक स्कूल, दो घर और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि झाकड़ी और जोएरी क्षेत्रों के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामपुर के उपमंडल मस्जिट्रेट निशांत तोमर ने कहा कि सरपारा पंचायत के कंधार गांव में बादल फटने से 17 भेड़-बकरियां बह गईं।

तोमर प्रभावित गांव जा रहे थे लेकिन वह खराब मौसम के कारण रास्ते में फंस गए।

यह भी पढ़ें | हिमाचल में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, सभी प्रमुख नदियां उफान पर

उन्होंने कहा कि जहां भूस्खलन हुआ है वहां पर मशीनों को काम पर लगाया गया है लेकिन पत्थरों के गिरने से सड़क खोलने के काम में बाधा आ रही है। तोमर ने कहा कि अबतक किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है तथा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान की गई है।

राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, 24 जून को मानसून के पहुंचने के बाद से वर्षा जनित घटनाओं में प्रदेश में 652 घर पूरी तरह से और 6686 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 236 दुकानों और 2037 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

स्थानीय मौसम केंद्र ने 26 और 27 जुलाई के लिए राज्य के 12 में से आठ जिलों के वास्ते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा जताया है। साथ में उसने भूस्खलन तथा बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें | Himachal Flood: जानिये हिमाचल में अब कैसी है बाढ़ की स्थिति, चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग को लेकर पढ़ें ये बड़ा अपडेट

मौसम विभाग ने 28 जुलाई को भारी बारिश का ‘योलो अलर्ट' भी जारी किया है और 31 जुलाई तक राज्य में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसने चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है।

सिरमौर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हुई और जत्तन बैराज में 156 मिलीमीटर, रेणुका में 120 मिमी, नाहन में 113 मिमी, पच्छाद में 103 मिमी, राजगढ़ में 74 मिमी और संगड़ाहा में 68 मिमी बारिश हुई है।

राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 24 जुलाई तक बारिश से संबंधित और सड़क दुर्घटनाओं में 168 लोगों की मौत हो गई है और राज्य को 5,350 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।










संबंधित समाचार