Cloudburst in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से चार लोगों की मौत, कई लोग लापता

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक गांव में बादल फटने से तबाही मच गई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 30-40 लोगों के लापता होने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही


किश्तवाड़ः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डच्चन के होंजर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गई और करीब 30-40 लोग लापता है। बचाव के लिए पुलिस, सेना और बचाव की अन्य टीमें मौके पर पहुंची हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस, सेना और राज्य आपदा राहत दल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। किश्तवाड़ के उपायुक्त अशोक शर्मा ने बादल फटने की रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा- यह एक सुदूरवर्ती गांव है और इस घटना में लापता व्यक्तियों तथा किसी के हताहत होने का विवरण अभी तक नहीं मिला है। गांव में आठ से 10 घर हैं जहां से बादल फटने की सूचना मिली है। बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। मौसम विभाग ने मौसम संबंधी अलर्ट भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें | Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता

किश्तवाड़ जिले में लगातार और भारी वर्षा को देखते हुए अधिकांश नदियों और नालों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और अधिकांश नदियों में भारी बाढ़ आ गई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका व्यक्त की है।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवार के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें | JK: कठुआ और किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर, 4 जवान घायल










संबंधित समाचार