सीएम आदित्यनाथ योगी: तुलसीदास ने अकबर को नहीं भगवान राम को राजा माना था
गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय स्मृति सभागार में रविवार को बाबा गंभीरनाथ के शताब्दी पुण्यतिथि समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यानाथ ने शिरकत की। और संबोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास जी ने कभी अकबर को राजा नहीं माना, उनका कहना था कि उनके राजा भगवान राम हैं।
गोरखपुर: गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय स्मृति सभागार में बाबा गंभीरनाथ शताब्दी पुण्यतिथि के समापन समारोह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने समारोह की अध्यक्षता की। इसमें मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री एवं विचारक हृदय नारायण दीक्षित भी शामिल रहे। अपने संबोधन में योगी ने तुलसीदास का जिक्र करते हुए कहा कि तुलसी दास ने अकबर नहीं भगवान राम को राजा माना था। उन्होंने कहा कि गंभीरनाथ जी की पांचवी पीढ़ी में मैं हूं। उन्होंने कहा कि हिमालय की तलहटी में बाबा गंभीरनाथ जैसा योगी नहीं था। उन्होंने कहा कि देशभर के संतो की विशिष्ट परम्परा और उनका ज्ञान अपने आप में महत्व रखता है।
यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ से बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- 'यूपी में अराजकता का नही होगा कोई स्थान'
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगाया जनता दरबार, जानिये पूरा अपडेट
यह भी पढ़ें: बाबा गंभीरनाथ के पुण्यतिथि समारोह में सीएम आदित्यनाथ योगी
कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात विचारक हृदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि जैसे वाराणसी भारत की सांस्कृतिक राजधानी है, वैसे ही गोरखपुर को भी योग-विज्ञान की राजधानी के रूप में जानना चाहिए। यदि कोई भारत के योग-विज्ञान, शील-सौंदर्य के बारे में जानना चाहेगा तो उसे गोरखपुर की तरफ देखना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें |
मुख्यमंत्री ने मां शाकुम्भरी विवि के निर्माण कार्य का लिया जायजा, शिव गोरखनाथ मंदिर में किया हवन
योगीराज गंभीरनाथ के परलोकगमन के 100 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित इस समारोह में देश भर के कई संत जुटे थे। योगी की मौजूदगी में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की मांग भी उठी। अयोध्या के दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर ही बनेगा मस्जिद नहीं।