हैदराबाद एनकाउंटर पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हैदराबाद की पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हैवानियत कर उसे जलाकर मारने के चारों आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर शुक्रवार को कहा कि इससे लोगों में संतोष और खुशी मिली है किन्तु देश की कानून व्यवस्था से जनता का विश्वास टूटना चिंता का विषय है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हैदराबाद की पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हैवानियत कर उसे जलाकर मारने के चारों आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर शुक्रवार को कहा कि इससे लोगों में संतोष और खुशी मिली है किन्तु देश की कानून व्यवस्था से जनता का विश्वास टूटना चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें:तेलंगाना एनकाउंटर पर स्वाति मालीवाल बोलीं- केन्द्र सरकार को बनानी होगी प्रभावी व्यवस्था 

यह भी पढ़ें | Encounter: दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार

हैदराबाद महिला पशु चिकित्सक के आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर इस वारदात को किस तरह से अंजाम दिया गया इसे जानने के लिए के लिए घटनास्थल पर ले गयी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारे गए। (वार्ता)










संबंधित समाचार