Assembly Session: आतिशी पेश करेंगी कार्ययोजना, देखें विपक्ष का प्लान

डीएन ब्यूरो

आज से दो दिवसीय दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में विधानसभा (Vidhansabha) का दो दिवसीय सत्र आज बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) सदन में सरकार की कार्ययोजना पेश कर सकती हैं। इसके अलावा विपक्ष (Opposition) ने भी सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव व वित्त सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार की ओर से सीएजी की 11वीं रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाए।

काम रोको प्रस्ताव
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक विपक्ष का आरोप है कि सत्र का एजेंडा (Agenda) क्या है। इस बारे में विधायकों को कतई अवगत नहीं कराया गया है। भाजपा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता (BJP Leader Vijendra Gupta) ने कहा कि सदन (Sadan) में बोलने नहीं दिया गया तो काम रोको प्रस्ताव (Stop Work Proposal) लाया जाएगा। दो करोड़ लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने और सरकार को इन पर जवाब देने के लिए हमारे द्वारा मजबूर किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | BLOG: दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देने पर क्या है अरविंद केजरीवाल की सोच?

बारिश में लगभग 50 लोगों की मौत
आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष आक्रामक रवैया अपनाते हुए कई मुद्दों पर सरकार (Government) से जवाब मांगेगा। बारिश (Rain) में लगभग 50 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री (CM) को मुंह खोलने के लिए मजबूर किया जाएगा। सीएजी (CAG) की लंबित 11वीं रिपोर्ट को सदन में पेश करने के लिए सरकार पर भाजपा विधायक (BJP MLA) द्वारा दबाव भी बनाया जाएगा। 

पानी की समस्या पर सवाल 
विपक्ष ने कहा कि 95000 गरीबों और वंचित लोगों को राशन कार्ड (Ration Card) नहीं देने को लेकर हम सरकार से सवाल करेंगे। बुजुर्गों को पेंशन (Pension), पानी की समस्या, प्रदूषण का बढ़ता स्तर (Increasing Levels Of Pollution), लचर परिवहन व्यवस्था (Poor Transportation System), जल बोर्ड (Jal Board) पर 73000 करोड़ का कर्ज और अस्पतालों के निर्माण में भ्रष्टाचार (Corruption in Construction of Hospitals) को लेकर सदन में सवाल उठायेंगे। 

यह भी पढ़ें | BLOG: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बदलाव की हवा?










संबंधित समाचार