पंजाब में आप सरकार का बड़ा ऐलान, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये सीएम भगवंत मान ने की ये बड़ी घोषणा
पंजाब की नई आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा ऐलान किया। अब पंजाब की जनता WhatsApp से भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन घोषणा की है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पंजाब की नई आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने बड़ा ऐलान किया। अब पंजाब की जनता WhatsApp से भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेगी। कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन आज भगवंत मान ने पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज ऐलान किया है कि 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।
भगवंत मान ने कहा, ''भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर हम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे, वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा।
यह भी पढ़ें |
जालंधर उपचुनाव में भगवंत मान ने झोंकी ताकत, आप' प्रत्याशी के लिए रोड शो किया
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि हेल्पलाइन शुरू होने से राज्य में अब हफ्ता वसूली बंद होगी और रिश्वत लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि वह ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन रिश्वत लेने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री मान ने कहा, 23 मार्च को शहीद दिवस वे हेल्पलाइन शुरू करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें। मेरा कार्यालय जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें |
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना, भ्रष्टाचार और माफियाओं को लेकर कही ये बात
भगवंत मान ने इस योजना को लागू करते हुए दिल्ली की सरकार का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि ''जब दिल्ली में पहली बार आप की सरकार बनी थी तो अरविंद केजरीवाल ने आपको अधिकारियों को पैसे देने से मना नहीं किया था और उसकी रिकॉर्डिंग करने के लिए कहा था। पंजाब में भी आपको ऐसा ही करना है और उसकी शिकायत सीधे मुझे पहुंचेगी और मैं एक्शन लूंगा।''