Corona Update in Delhi: कोरोना की लहर के बीच सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
दिल्ली में आए दिन कोरोना के बेकाबू होते मामलों के बीच सीएम केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू को लागू कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश में कोरोना की लहर एक बार फिर से बेकाबू होती जा रही है। आए दिन नए आंकड़ें सभी की चिंता बढ़ा रहे हैं। अस्पतालों में भी बेड और ऑक्सीजन की कमी शुरू होने लगी है।
यह भी पढ़ें: यूपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित, सभी स्कूल भी 15 मई तक बंद
इस बीच सीएम केजरीवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। ये वीकेंड शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन नई पाबंदियों का ऐलान किया।
To control the spread of COVID19, it has been decided to impose weekend curfew in Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal #COVID19India #Delhi #Curfew #Corona pic.twitter.com/ghyYji3zbf
— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 15, 2021
इस कर्फ्यू के दौरान मॉल, जिम, स्पा, बाजार और अन्य चीज़ें बंद रहेंगी, सिनेमा हॉल 30 फीसदी के हिसाब से चल सकते हैं। हालांकि जिनकी शादी इन दिनों में होनी है उन्हें एक पास दिया जाएगा। वहीं जो लोग अस्पताल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाएंगे उन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी। लेकिन इसके लिए पास लेना होगा। इसके अलावा वीकेंड में सिर्फ इलाके के हिसाब से एक बाजार को खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Delhi Weekend Curfew: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शादी अटेंड करने समेत जरूरी कामों के लिए कहां मिलेगा ई-पास? पढ़िए ये जरूरी खबर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के बाद यह घोषणा की है। बता दें की दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 17,282 नए मामले सामने आए थे जबकि 104 लोगों की इस महामारी से मौत हुई थी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की कोई कमी नहीं है और मौजूदा समय में 5,000 से अधिक बिस्तर खाली हैं लेकिन इस मामले में अपनी पसंद के अस्पताल में भर्ती होने की इच्छा जताने से थोड़ी दिक्कत हो सकती है।