Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से 38 मौतों पर CM नीतीश कुमार का ये बयान आया सामने, जनिये क्या कहा
शराबबंदी वाले बिहार के सारण में जहरीली शराब ने फिर एक बार कहर बरपाया है। जहरीली शराब ने कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया। अब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये क्या बोले सीएम

पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार कई दावे करती आ रही है। दूसरी तरफ सारण में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 33 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अजीबोगरीब बयान देकर सबको चौंका दिया है।विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा।''
नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे। यहां तक कि अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए। बिहार में चूंकि शराबबंदी है, तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, इसे पीकर लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Bihar Hooch Tragedy: सारण में जहरीली शराब का कहर अब भी जारी, 50 से अधिक मौतें, कई गांवों में पसरा मातम, जानिये पूरा अपडेट
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बुरी आदत है. इसे नहीं पीना चाहिए। नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों का क्या कर सकते हैं। कुछ लोग गलती करते ही हैं। जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही। लोगों को खुद सतर्क रहना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि देशभर में लोग जहरीली शराब से मरते हैं। विपक्ष शराब के मुद्दे पर केवल राजनीति कर रहा है। जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी अन्य राज्यों में लोगों की मौत होती थी। लोगों को खुद सतर्क रहना चाहिए। चूंकि यहां शराबबंदी है तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, जिससे जान जाएगी। शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो दोषी हैं उन्हें पकड़ा जाएगा। मैंने अधिकारियों से कहा है कि वास्तविक गड़बड़ी करने वालों की पहचान करें और उन्हें पकड़ें और गरीबों को न पकड़ें। शराब बनाने और शराब का धंधा करने वाले लोगों को पकड़ा जाए।