जाति जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सीएम नीतीश का बयान सामने, जानिए क्या कहा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने संबंधी उनकी सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने के उच्चतम न्यायालय के कदम का शुक्रवार को स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह कवायद समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने संबंधी उनकी सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने के उच्चतम न्यायालय के कदम का शुक्रवार को स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह कवायद समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए है।
उच्चतम न्यायालय ने बिहार में जातिगत जनगणना कराने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई से शुक्रवार को इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Caste Based Census: बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर गरमाई राजनीति, जानिये क्या बोले सीएम नीतीश कुमार
अपने गृह जिले नालंदा में ‘समाधान यात्रा’ के इतर पत्रकारों से बात करते हुए जद (यू) नेता ने “पक्ष में फैसला” आने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
कुमार ने कहा, “जब मुझे पहली बार पता चला कि सर्वेक्षण के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, तो मैं दंग रह गया। मैंने इसे एक समाचार पत्र में पढ़ा कि याचिकाकर्ता बिहारशरीफ (नालंदा के जिला मुख्यालय) से संबंधित था। सर्वेक्षण में क्या गलत है, यह जानने के लिए उन्हें फोन करना चाहता हूं।”
यह भी पढ़ें |
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने किया बड़ा दावा, जानिए एनडीए को लेकर क्या बोले