देवरिया में शहीद के परिजनों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ
भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के प्रेम सागर के परिवार से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को देवरिया पहुंचे जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
देवरिया: जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की बर्बर कार्रवाई में शहीद हुए देवरिया जनपद के भाटपार रानी क्षेत्र के टीकमपार गांव के निवासी प्रेम सागर के परिजनों से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीकमपार स्थित उनके घर पहुंचे। शहीद प्रेम सागर को श्रद्धांजलि देने के बाद योगी ने परिजनों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी आदित्यनाथ का देवरिया दौरा आज, शहीद प्रेम सागर के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
एक मई को बीएसएफ जवान प्रेम सागर पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हो गए थे।
देवरिया पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले उस स्थान पर गए जहां शहीद का अंतिम संस्कार किया गया था वहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी इस दौरान पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी के साथ योगी ने सलामी दी और शहीद के सम्मान में लोगों ने नारे लगाए। इसके बाद योगी कार से शहीद के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की और प्रेमसागर की तेहरवीं में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ सैनिक स्कूल को मिलेगा कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पांडेय का नाम