Yogi in Mumbai: मुंबई के दौरे पर सीएम योगी, देखिये इस समय क्या कर रहे हैं
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में लखनऊ नगर निगम के दो सौ करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉण्ड का शुभारंभ किया। बीएसई में इस बॉंड की लिस्टिंग भी हो गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दौरे पर पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां लखनऊ नगर निगम के दो सौ करोड़ रुपये के लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड की लांचिंग की। इसी के साथ लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में भी विधिवत तरीके से लिस्टिंग हो गई है। सीएम योगी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका शुभारंभ किया।
सीएम योगी द्वारा लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड की लांचिंग के साथ ही उत्तर प्रदेश भारत में नगर निकाय का म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करने वाला उत्तर भारत का पहला राज्य बन गया है। अब देश और दुनिया का कोई भी उपभोक्ता लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड को खरीद सकेगा।
यह भी पढ़ें |
मुंबई से ‘फिल्म सिटी’ हटाने की बात को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, कही ये बातें
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड से यूपी को एक नई पहचान तो मिलेगी ही साथ ही लखनऊ निगर निगम इसके जरिये अतरिक्त आय औऱ संसाधन जुटा पायेगा, जिससे कई वित्तीय आवश्यकताओं की भी पूर्ति होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएसई में म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग बेल बजाकर आज इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों के लिए नए युग की शुरूआत है।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने मुंबई के चर्चित बिल्डर समरजीत हत्याकांड का किया खुलासा, वाराणसी से दो कुख्यात शूटर गिरफ्तार