योगी आदित्यनाथ ने कहा- सहारनपुर हिंसा में डीएम और एसएसपी ने की मूर्खता

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक इंटरव्यू में कहा कि सहारनपुर हिंसा में तत्कालीन डीएम और एसएसपी ने मूर्खता की थी। योगी ने कहा कि यूपी के नौकरशाह सर्कस के शेर की तरह हैं, ये खुद निर्णय लेने से घबराते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: योगी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूरदर्शन के साथ एक इंटरव्यू में सहारनपुर हिंसा का जिक्र आने पर कहा कि इस मामले में राजनीतिक साजिश थी। उन्होंने कहा कि सहारनपुर हिंसा में डीएम और एसएसपी ने मूर्खता की थी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस हिंसा में जिम्मेदार सहारनपुर के डीएम एनपी सिंह और एसएसपी सुभाष चंद्र दूबे को निलंबित कर दिया था। 

योगी ने कहा कि भीम आर्मी को खनन माफिया का संरक्षण है और यही माफिया फंडिंग करता है। हमने अवैध खनन पर शिकंजा कसा इसलिए साजिश के तहत बवाल कराया गया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने जारी किया सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड..

इंटरव्यू की खास बातें:

1. टीम भावना के तहत पूरे प्रदेश में काम शुरू हुआ, जनता सरकार के कार्यक्रमों का समर्थन कर रही है

यह भी पढ़ें | योगी सरकार का अालू किसानों को तोहफा, मिलेगा अनुदान और कई छूट

2. प्रदेश में एक नई कार्य संस्कृति को पुनर्स्थापित कर रहे हैं

3. सत्ता संभालने के वक्त प्रदेश में कानून का राज नहीं था, सत्ता में आने के बाद अवैध खनन और वन-कटान को रोका

4. जेवर की घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जायेगा

5. अवैध बूचड़खानों पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की, एंटी- रोमियो स्कवॉड महिलाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: गोकशी रोकने पहुंची पुलिस पर हमला, भीड़ ने पथराव कर गाड़ियों में की तोड़-फोड़

यह भी पढ़ें | योगी सरकार अपने हर काम का हिसाब जनता को देगी: श्रीकांत शर्मा

6. पिछले 15 सालों में प्रदेश ने सुशान और विकास देखा ही नहीं है, प्रदेश का किसान तबाह हुआ है

7. उत्तर प्रदेश में लोक कल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं होंगी

8. अपराध की घटनाओं पर यूपी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है, महिलाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है

9. सरकार नई कार्यसमिति को जन्म दे रही है

10. कानून तोड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा










संबंधित समाचार