अमित शाह और योगी के दौरे को लेकर महराजगंज में हड़कंप, एडीजी दावा शेरपा पहुंचे कार्यक्रम स्थल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 8 फरवरी को महराजगंज के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर गोरखपुर ज़ोन के एडीजीऔर वरिष्ठ आईपीएस दावा शेरपा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एडीजी ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।
महराजगंज: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। इसी क्रम में 8 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिले में आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अमित शाह और सीएम योगी का महराजगंज दौरा 8 फरवरी को, प्रशासनिक अफसरों में खलबली
अमित शाह और सीएम योगी के दौरे लेकर गोरखपुर ज़ोन के एडीजीऔर वरिष्ठ आईपीएस दावा शेरपा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। शेरपा ने भूमि स्तर पर हो रहे कार्यों और हेलिपैड से लेकर पार्किंग स्थल तक कड़े सुरक्षा इंतजामों को जांचा-परखा।
यह भी पढ़ें |
अमित शाह और सीएम योगी ने महराजगंज में बूथ सम्मेलन को किया संबोधित..बड़ी बातें..
डाइनामाइट न्यूज़ अमित शाह और योगी के इस दौरे की पल-पल की जानकारी आप तक पहुंचा रहा है।
यह भी पढ़ें |
अमित शाह और सीएम योगी का महराजगंज दौरा 8 फरवरी को, प्रशासनिक अफसरों में खलबली
इस दौरान उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और यहां के अधिकारियों से मैने बातचीत की है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां पुख्ता इंतजाम किये गये हैं जिससे की किसी भी तरह की अनहोनी न हो।