मुरादनगर श्मशान हादसे में CM योगी की सख्त कार्रवाई, इंजीनियर-ठेकेदार पर NSA, नुकसान की भरपाई दोषियों से

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से हुई मौतों के मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ फिर एक बार सख्त एक्शन लेने की बात कही है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

रविवार को हुए हादसे में दोषी ठेकेदार भी गिरफ्तार
रविवार को हुए हादसे में दोषी ठेकेदार भी गिरफ्तार


लखनऊ: गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को हुए जानलेवा श्मशान घाट हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सीएम योगी ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एनएसए (रासुका) लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम ने पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी ने दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से ही इस हादसे में मारे गये लोगों के बेघर परिजनों के लिये घर बनवाने का आदेश भी दिया है। इसके साथ ही सरकार ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। 

फरार दोषी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार

सीएम योगी ने मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को लेकर पूरी जांच रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिये मुआवजा राशि बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दी है। इस हादसे में अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है जबकि 40 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गाजियाबाद में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्रधानाचार्य गिरफ्तार, जानिये सरकारी स्कूल का ये पूरा मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन के आदेश दिये हैं। सीएम योगी ने डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी करके पूछा कि जब सितंबर में ही 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया तो चूक क्यों हुई। इसके साथ ही आवासहीन मृ्तक परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश दिए गए हैं। आवासीय सुविधा पर आने वाले खर्च की वसूली दोषी ठेकेदार और इंजीनियर से की जायेगी।










संबंधित समाचार