आचार संहिता के पहले यूपी की बहुत बड़ी ख़बर: योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर भाजपा नेताओं की किया निगमों और बोर्डों में नियुक्त
लोकसभा चुनावों को देखते हुए योगी सरकार ने अपने नाराज नेताओं को साधने के लिए निगमों, बोर्डों सहित तमाम संस्थानों के दो साल से रिक्त पड़े पदों को भरने का आदेश दिया है।
लखनऊ: लोकसभा चुनावों को देखते हुए योगी सरकार ने अपने नाराज नेताओं को साधने के लिए निगमों, बोर्डों सहित तमाम संस्थानों के दो साल से रिक्त पड़े पदों को भरने का आदेश दिया है। आज शाम को ही चुनाव आयोग 2019 लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा करने वाला है।
Big Breaking: @UPGovt in full election mode, just before MCC @CMOfficeUP announces major appointments in various Nigam/Boards. Tried to adjust lots of senior BJP leaders. @DynamiteNews_
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) March 10, 2019
हालांकि अंदरखाने यह भी चर्चा है कि इस बंदरबांट से भाजपा में अलग थलग पड़े नेताओं का गुस्सा बढ़ेगा। कहीं भाजपा का यह दांव संगठन के स्तर पर सिर फुटौव्वल कराने वाला न साबित हो।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सपा नेता उतरे भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर