पालघर मॉब लिंचिंग: दो साधुओं और ड्राइवर की हत्या पर सीएम योगी ने जताया दुख, की कठोर कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं के साथ हुई मॉब लिंचिंग मामले में अब तक कई लोगों हिरासत में लिया जा चुका है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात कर आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः 16-17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग की वारदात हुई दो साधु और एक ड्राइवर की मौत हो गई। इस मामले में अब तक 101 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: पालघर मॉब लिंचिंग मामले पर उद्धव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा..
वहीं इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Chief Minister Yogi Adityanath says he spoken to Maharashtra CM Uddhav Thackeray last evening regarding the Palghar incident, and requested him to take strict action against those responsible for the incident. pic.twitter.com/27a7q7I8An
यह भी पढ़ें | Crime In Mumbai: पालघर में रिश्तेदार की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
— ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2020
सीएम योगी ने इस सिलसिले में रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और उनके जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। जिसके जवाब में सीएम ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि पुलिस ने इस मामले में मौजूद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है।