गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने निर्माणाधीन प्रेक्षागृह और प्राणी उद्यान का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन प्रेक्षागृह और प्राणी उद्यान के अलावा वाटर स्पोर्ट्स के कार्य प्रगति की भौतिक समीक्षा की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का पूरा शेड्यूल..
गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां उन्होंने निर्माणाधीन प्रेक्षागृह और प्राणी उद्यान के अलावा वाटर स्पोर्ट्स के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: सीएम योगी पहुंचे प्राणी उद्यान, दो बब्बर शेरों को दर्शकों के दीदार को बाड़े में छोड़ा
सीएम योगी के दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आज सीएम योगी सर्किट हाउस में अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और कई जरूरी निर्देश भी देंगे। गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी कृषि मंडी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वो गोरखपुर के विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, पीसीसीएफ, वन्य जीव, निदेशक, मण्डी परिषद, प्रबंध निदेशक, निर्माण निगम, मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेगे।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज शाम से, जानिये उनके ये खास कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: अब जिला अस्पताल में होगा निःशुल्क डायलिसिस, सीएम योगी ने किया लोकार्पण
बुधवार को सीएम योगी गोरखपुर से देवरिया के लिए निकल जाएंगे। यहां वो मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।