CM Yogi Gorakhpur Visit: सीएम योगी आज पहुंचेंगे गोरखपुर दौरे पर, देंगे 125 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जानिये पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार दोपहर बाद गोरखपुर के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को दोपहर बाद गोरखपुर दौरे पर पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गोरखपुर के लोगों को 125 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह यहां कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi Varanasi Visit: सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से, सर्किट हाउस में करेंगे अहम बैठक, यहां जानिये पूरा कार्यक्रम
सीएम योगी मंगलवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचकर सबसे पहले नाग पंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे यहां आयोजित विराट कुश्ती दंगल के समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं। वे यहां दंगल में शामिल पहलवानों को भी पुरस्कृत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: गोरखपुर में गुरु पूर्णिमा पर अपने लोगों से मिले योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी कल बुधवार बुधवार सुबह सबसे पहले जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वे आइटीआइ एवं कौशल विकास की ओर से एमएमयूटी में आयोजित वृहद रोजगार मेला में आए युवाओं को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 125 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
सीएम योगी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण भी करेंगे। शाम चार बजे से आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे।