CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर पहुंचे CM योगी ने इन कार्यक्रमों में की शिरकत, कम्प्यूटर आपरेटरों को मिला ये बड़ा तोहफा

डीएन ब्यूरो

अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत की और कंप्यूटर आपरेटरों को एक बड़ा तोहफा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत दिग्विजयनाथ की 52वीं पुण्यतिथि और महंत अवेद्यनाथ की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित सप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर कई श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। इसके अलावा सीएम योगी ने पंचायती राज विभाग में ब्लाकों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों को सेवा विस्तार का बड़ा तोहफा दिया है।  

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ ने अपना पूरा जीवन देश और सनातन धर्म के लिए समर्पित किया था। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनकी भागीदारी उन सभी अभियानों के साथ रही है, जो लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए देश में विगत 100 वर्षों के अंदर घटित हुई है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी ने ब्रह्म मुहूर्त में बाबा गोरक्षनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, लगा भक्तों का तांता

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी

इसके अलावा सीएम योगी ने पंचायती राज विभाग में ब्लाकों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों को सेवा विस्तार का बड़ा तोहफा दिया है। 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्यरत इन कम्प्यूटर आपरेटर की सेवा 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। 

सीएम योगी की इस घोषणा से गोरखपुर के 20 ब्लॉक समेत सूबे के 822 ब्लॉक में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर आपरेटरों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि कंप्यूटर आपरेटरों का वेतन अभी बाकी है और सीएम योगी की इस घोषणा के बाद उम्मीद जतायी जा रही है 31 मार्च 2021 से बकाया वेतन भी शीघ्र ही इन्हें जारी हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें | किसी भी राष्ट्र का आधार उसकी संस्कृति होती है: सीएम योगी

बता दें कि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने 10 अगस्त 2020 को जारी शासनदेश से सूबे के समस्त जनपदों के विकास खंडों में 10 हजार रुपये प्रतिमाह पर कम्प्यूटर आपरेटर रखने जाने की स्वीकृति दी थी। कार्यों की अधिकता को देखते हुए 14 वें वित्त के प्रशासनिक एवं तकनीकी मद से इनकी तैनाती की गई। डीएम की स्वीकृति के बाद विभाग में पूर्व से सेवाएं दे रहे आपरेटरों को तैनाती मिल गई। लेकिन अब इनकी सेवाएं 31 मार्च को खत्म हो गई थी। सीएम योगी के आदेश से इनको बड़ी राहत मिली है। 










संबंधित समाचार