अमित शाह से मिले योगी, विभागों के मुद्दों पर हुई चर्चा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष से उनकी मुलाकात यूपी में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे से जुड़ी हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मंगलवार को दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि अमित शाह से योगी की मुलाकात में यूपी में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई है, जिसके बाद कभी भी मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

बता दें की रविवार को योगी की टीम में 22 कैबिनेट मंत्रियों के साथ 9 राज्य मंत्री (इंडिपेंडेंट चार्ज) और 13 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी। हालांकि अभी तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अमित शाह और सीएम योगी के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा हुई है। और उम्मीद की जा रही है कि इस पर फैसला बुधवार तक लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें | UP CM योगी अचानक पहुंचे दिल्ली दौरे पर, PM मोदी, शाह और नड्डा से करेंगे मुलाकात, लग रही ये अटकलें










संबंधित समाचार