गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी की धूम, सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई पहली खिचड़ी
आस्था, परंपरा और उत्साह से ओतप्रोत प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला आज से शुरू हो गया। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने पूजा अर्चना के बाद बाबा गोरखनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिल रिपोर्ट..
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी चढ़ाने के लिए काफी श्रद्धालु आये। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना की और खिचड़ी चढ़ाई।
इस मौके पर सीएम योगी ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के महत्व के बारे में बताया। खिचड़ी मेले को लेकर यहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मोत्सव पर बाल कृष्ण को झुलाया झूला
बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन खिचड़ी चढ़ाने से लोगों की मनोकामना पूरी होती है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: श्रीनाथ जी की विशेष पूजा से हुई गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव की शुरुआत
वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने आज के दिन से प्रयागराज में शुरू हो रहे कुंभ के स्नान की महत्ता केबारे में लोगों को बताया। गोरखनाथ मंदिर में नेपाल, बिहार व अन्य राज्यों से भी लोग खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं।