मिर्जापुर दौरे पर सीएम योगी, मां विन्ध्यवासिनी देवी के किए दर्शन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मिर्जापुर पहुंच कर मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन किए ।

 सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ


मीरजापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मिर्जापुर पहुंच गए हैं। वो वहां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन भी किए हैं। बता दें कि सीएम इन दिनों उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में विकास कार्य तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें | एक्शन में योगी सरकार, 2 बूचड़खाने सील

 सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर के विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन के बाद निरीक्षण व समीक्षा बैठक आदि करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर में होंगे। योगी यहां विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद विकास भवन में आधा घंटे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर मंडलायुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में सांसद, मंत्री व विधायक भी हिस्सा लेंगे। मंडलीय समीक्षा बैठक करीब ढाई घंटे तक चलेगी। इसके बाद पौने तीन बजे सीएम बाणसागर गेस्टहाउस पहुंचेगे। वहां से पुलिस लाइन आएंगे जहां से वो तकरीबन चार बजे इलाहाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें | मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर अपने मठ आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ, मिनट टू मिनट कार्यक्रम डाइनामाइट न्यूज़ के पास










संबंधित समाचार