सीएम योगी ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी
देशभर में आज बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं बसंत पंचमी के मौके पर आज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी। पढे़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
प्रयागराज: बसंत पंचमी पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर में तीन बजे स्नान से घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के साथ स्नान का सिलसिला शुरू हुआ है। श्रद्धालुओं की भीड लगातार संगम की ओर जा रही है। बसंत पंचमी के स्नान पर्व को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए है।
बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर पावन त्रिवेणी में स्नान और संगम तट पर आरती तथा पूजन अर्चन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/8D2AVpkL3b
यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: 20 लाख महिलाओं को सीएम योगी देंगे सौगात, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में मिलेंगे ये खास फायदे
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2020
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रयागराज के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बसंत पंचमी के पर्व पर श्रद्धालुओं के साथ संगम स्नान करके देश और प्रदेश में सुख शांति की कामना की। उनके साथ में कई वरिष्ठ मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और साथ ही साथ साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा आरती की और पतंग उड़ाकर बसंत पंचमी का पर्व मनाया। इसके बाद बाद संगम तट पर गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए पंतग और गुब्बारे उडाए।