Uttar Pradesh: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट गोशाला का हाल हुआ बेहाल

डीएन ब्यूरो

पशुओं को रखने के लिए सरकार द्वारा बनाए निर्माण किए गए गोशाला की हालत शुरुआत में ही खराब होती नजर आ रही है। इस गोशाला में जानवरों के लिए ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही पशुओं के चारे की। इस गोशाला की हालत आज बदत्तर हो चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः पनियरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा कुँआचाप में बेघर पशुओं को रखने के लिए सरकार के द्वारा एक गौशाला का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण पूरा हो चुका लेकिन आज तक उसमें पशुओं के रहने की उचित व्यवस्था नहीं है ना ही किसी प्रकार पानी पीने की कोई सुविधा है। 

यह भी पढ़ें: आफत बन कर बरस रही बारिश, ढह रहे मकान के छत

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पांच बार ठीक करवाने के बाद भी जर्जर हालत में सड़कें, मरम्मत होते ही उखड़ रही गिट्टियां

इस गोशाला को बनाने के लिए सरकार ने लाखों रुपए खर्च किए हैं। यह उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक विशेष योजना के रूप में बनाया गया था। आज इसकी हालत कई ज्यादा बदतर हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए लेहड़ा मंदिर के दर्शन, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मेगा मॉक एक्सरसाइज द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए किया गया जागरूक


लोगों का कहना है कि जब से यह गोशाला बना है तब से आज तक इसमें एक भी पशु नहीं आया है और ना ही किसी चौकीदार या देख रेख करने की व्यक्ति की नियुक्ति की गई है। सिर्फ गोशाला के नाम पर एक जमीन और उस पर एक गेट लगा दिया गया है। जहां ना जानवरों का पता है और ना ही किसी रखवाले का।










संबंधित समाचार