सीएम योगी का मिशन रोजगार, युवाओं को सरकारी नौकरी और स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा

डीएन ब्यूरो

विपक्षी दलों में भगदड़ मची होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि चुनाव के समय विपक्षी पार्टियों को जाति की याद आती है जबकि बाकी साढ़े चार साल वे सोती रहती हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


मथुरा: विपक्षी दलों में भगदड़ मची होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि चुनाव के समय विपक्षी पार्टियों को जाति की याद आती है जबकि बाकी साढ़े चार साल वे सोती रहती हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में ‘स्किल डेवलपमेंट मिशन’ के माध्यम से स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं तथा मिशन रोजगार के अंतर्गत युवाओं को सरकारी नौकरियों और स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीयता के भाव के साथ भारत एक नई ऊंचाई की ओर आगे बढ़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला एवं विराट किसान संगोष्ठी को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें | PM Modi in US: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में जानिये क्या-क्या कहा पीएम मोदी ने

इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन अन्नदाता किसानों के लिए समर्पित रहने का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने हर हाथ को काम और हर खेत को पानी का नारा दिया था तथा डबल इंजन की सरकार उनके संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी भाव के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारत को समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव, किसान, नौजवान और महिलाओं को माध्यम बनाया है, जिसके परिणाम आज सामने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धरती माता के स्वास्थ्य की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की और केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद 2014 में ‘स्वायल हेल्थ कार्ड’ की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को उनकी फसल की क्षति पूर्ति की जा रही है।

यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संसद भवन में..

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सिर्फ उत्तर प्रदेश में छह वर्ष में 22 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनते ही लघु और सीमांत किसानों के एक लाख रुपये तक कर्ज माफ किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत तीन किस्तों में प्रदेश के दो करोड़ 62 लाख किसानों को छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खेलो इंडिया, फिट इंडिया और सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं, इसी का नतीजा है कि इस बार के एशियाई खेलों में भारत के पदकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

योगी ने प्राकृतिक और जैविक खेती करने वाले चार किसानों को सम्मानित भी किया।










संबंधित समाचार