लखनऊ: सोनभद्र हत्याकांड में सीएम योगी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 10 दिन में सौंपी जाएगी रिपोर्ट
सोनभद्र हत्याकांड मामले में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। जिसमें उन्होनें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होनें कहा है कि ये घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊ: सोनभद्र में हुई घटना के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इसकी नींव 1955 में रखी गई थी। ग्राम पंचायत की जमीन को 1955 में आदर्श सोसाइटी के नाम पर दर्ज कर किया गया था, जिस पर वनवासी समुदाय के लोग खेती करते थें। बाद में ये जमीन 1989 में एक व्यक्ति के नाम कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
खेती करने गए ग्रामीणों पर प्रधान ने चलाई गोलियां, नौ की मौत
फिर 2017 में उस व्यक्ति ने ग्राम प्रधान को ये जमीन बेचने का काम किया। उन्होनें कहा कि इस जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसमें कुल 29 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमें एक आरोपी ग्राम प्रधान भी है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र नरसंहार: सपा ने कहा, दलितों की हत्या के लिए भाजपा जिम्मेदार
उन्होंने बताया कि वाराणसी जोन एडीजी पूरे प्रकरण की जांच कर 10 दिन में रिपोर्ट सौपेंगे। इस मामले में लापरवाही के चलते सीओ, एसडीएम, इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है।