महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, मनमानी वाले धान क्रय केंद्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

डीएन ब्यूरो

जिल में धान क्रय-विक्रय सहकारी समिति व केंद्रों की मनमानी को लेकर डाइनामाइट न्यूज ने गत दिनों एक्सक्लूसिव खबरें प्रकाशित की थी। डाइनामाइट न्यूज की खबर का अब बड़ा असर सामने आया है। पढिये, पूरी रिपोर्ट

नौतनवां तहसील
नौतनवां तहसील


नौतनवां (महराजगंज): सरकार के सख्त निर्देशों के  बावजूद सहकारी क्रय-विक्रय समिति वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।समितियों की मनमानी के चलते किसानों को कई दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। अधिकारियों द्वारा अब इन क्रय विक्रय केंद्रों पर अनियमितता की शिकायत पर जांच की जा रही है। एसडीएम को औचक निरीक्षण के बाद कुछ केंद्रों और उनके प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज ने गत दिनों सहकारी क्रय-विक्रय समितियों की मनमानी के खिलाफ कुछ एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग की थी। डाइनामाइट न्यूज की इन खबरों के अब बड़ा असर सामने आया है। इन खबरों का संज्ञान लेकर प्रशासन ने इन क्रय केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रधान पति पर बाढ़ राहत सामग्री हड़पने का आरोप, प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज की खबर के बाद जिले के नौतनवा तहसील के अन्तर्गत कई सहकारी धान क्रय समितियों का एसडीएम नौतनवा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई केंद्र पर ताला लटका मिला। जिसके बाद तेजतर्रार एसडीएम ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए तीन केंद्र प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को एसडीएम नौतनवा ने धान क्रय केंद्रों पर खरीददारी की हकीकत जानने के लिए क्षेत्र के कई केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई केंद्रों पर ताला लटका मिला तो कई केंद्रों पर अभी तक खरीददारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज के सांसद-विधायक मिले सीएम से.. घूसखोर एसडीएम और मधवलिया गोसदन का मामला उठा पंचम तल पर

धान क्रय केंद्रों  की मनमानी पर बिफरे एसडीएम ने क्षेत्र के तरैनी स्थित एनसीसीएफ, क्रय विक्रय सहकारी समिति सेखुआनी,साधन सहकारी समिति मंगलापुर के प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है। अब इन पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है।










संबंधित समाचार