Delhi weather: दिल्ली में लगातार सातवें दिन 'शीत दिवस' की स्थिति, न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के लोगों के लिए बुधवार की सुबह भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के साथ हुई,इस दौरान न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शीत दिवस
शीत दिवस


New Delhi: दिल्ली के लोगों के लिए बुधवार की सुबह भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के साथ हुई,इस दौरान न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में लगातार सातवें दिन 'शीत दिवस' की स्थिति बनी हुई है।

दिल्ली में सुबह साढ़े पांच बजे मध्यम कोहरा छाया रहा जबकि कुछ हिस्सों में घना कोहरा दिखा।

राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला और पालम में दृश्यता सुबह साढ़े पांच बजे 200 मीटर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें | Weather Update: यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार, दिल्ली वासियों को भी मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली करीब 20 ट्रेन अधिकतम छह घंटे की देरी से चल रही हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा,''उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में अक्सर नीचे छाए बादलों और कोहरे के बीच अंतर करना एक चुनौती होती है।''

दिल्ली में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 91 फीसदी दर्ज की गई।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)  सुबह नौ बजे 373 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें | Weather Report: यूपी में गर्मी का सितम जारी, दिल्ली का भी पारा चरम पर, जानिये मौसम का पूरा हाल

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

 










संबंधित समाचार