यूपी में बड़ा हादसा, मेरठ में कोल्ड स्टोरेज की निर्माणाधीन छत गिरी, पांच लोगों की मौत, दर्जनों मजदूर घायल
मेरठ के दौराला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कोल्ड स्टोरेज में निर्माणाधीन छत के गिर जाने से कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। कई लोगों के अंदर दबे होने की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ: जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर दौराला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कोल्ड स्टोरेज में निर्माणाधीन छत के गिर जाने से कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। छत गिरने से पूरा मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा। इस हादसे में मलबे में दब जाने के कारण पांच मजदूरों की मौत होने के अलावा दर्जनों मजदूरों के घायल होने की सूचना है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को भी बुलाया गया है। अभी तक 26 लोगों को निकाला जा चुका है। अभी आधा दर्जन से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही हैं ।
यह भी पढ़ें |
इंदौर मंदिर हादसे में 13 लोगों की मौत, छत धंसने से बावड़ी में गिरे दो दर्जन लोग, रेसक्यू जारी
दौराला के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अभी तक पांच लोगों के मरने की सूचना है। अभी तक 26 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव अभियान जारी है।
जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम हो रहा है। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार दोपहर कोल्ड स्टोरेज में लिंटर डाला जा रहा था, लेकिन अचानक लिंटर की शटरिंग गिर गई और पूरा मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी मौके पर बुलाई गई हैं, जो मलबे को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में लगी हैं।
मेरठ की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम आला पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव का काम जारी है।