सहकर्मी से मारपीट, विरोध में वकीलों ने बंद किया अदालत में काम
मुंबई के बोरीवली उपनगर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में सैकड़ों वकील उनके सहकर्मी को एक पुलिस थाने के अंदर कथित तौर पर पीटे जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को हड़ताल पर चले गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मुंबई के बोरीवली उपनगर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में सैकड़ों वकील उनके सहकर्मी को एक पुलिस थाने के अंदर कथित तौर पर पीटे जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को हड़ताल पर चले गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अदालत के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मोरे के अनुसार, सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) अनंत गीते के साथ बहस के बाद पृथ्वीराज झाला नाम के एक वकील को मंगलवार को कांदिवली पुलिस थाने में पीटा गया, जहां वह एक मुवक्किल के साथ गया था।
यह भी पढ़ें |
अदालत ने संजय राउत को राजनयिक पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने की मंजूरी दी
मोरे ने कहा, “बिना किसी बात के, एपीआई गीते ने हमारे वकील को चार थप्पड़ मारे और बहुत ही अहंकारी व्यवहार किया। उसी दिन हम थाने गए और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हमने मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की जिन्होंने हमें आश्वासन दिया कि कार्रवाई शुरू की जाएगी।”
विरोध को सही ठहराते हुए मोरे ने कहा, “आज हमने अदालत में काम करना बंद कर दिया है। कोई अधिवक्ता किसी भी मुकदमे की पैरवी नहीं करेगा। हम चाहते हैं कि एपीआई गीते के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और अधिवक्ता (संरक्षण) विधेयक लागू किया जाए।”
यह भी पढ़ें |
Crime News: बहिन की नाबालिग सहेली के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक को कोर्ट सुनाई ये सजा
एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट आने तक एपीआई गीते को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ‘जोन-11’ के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। जांच गोरेगांव डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) द्वारा की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त वकील झाला अदालती वेशभूषा में नहीं थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम मामले की जांच कर रहे हैं।”