Rajasthan: कोरोना वॉरियरस के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
राजस्थान में कोरोना वॉरियरस के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
दौसाः जिले में कोरोना वॉरियरस के लिए सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना वारियर्स के विभिन्न प्रकार के सम्मान के लिए साफा बंधवाना और पुष्प वर्षा आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime In Rajasthan: दौसा में विवाह समारोह में बच्ची से दुष्कर्म, मामला दर्ज
जिला कलक्टर और जिला दौसा मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है जिसके अंर्तगत 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के जमा होने पर पाबंदी है। साथ ही सभी सामाजिक,राजनैतकि,खेल,मनोरंजन,अकादमकि,सांस्कृतकि/धार्मिक कार्यक्रम और अन्य सभाओं और बड़े सामूहिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध है। जिसको केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 मे भी यथावत रखा गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: राजस्थान के दौसा के पास हाईवे पर बड़ा हादसा, दो लोग बुरी तरह आग में झुलसे
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश जारी किये है कि इस प्रकार के आयोजनों को सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए। इन कार्यक्रमों में यदि अधिकारियो और कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की भूमिका पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आयोजकों के खिलाफ भी भारतीय दण्ड संहिता और ऐपिडेमिक डिजिजेज अध्यादेश 2020 के तहत नियमोचित कार्यवाही की जाएगी।