CWG18: हीना ने स्वर्ण पर साधा निशाना, भारत की झोली में 11वां गोल्ड मेडल
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू ने भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिलाया है। इसी के साथ भारत की झोली में कुल 20 मेडल आ गये हैं। पूरी खबर..
गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू ने भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिलाया है। इसी के साथ भारत की झोली में कुल 20 मेडल आ गये हैं।
यह भी पढ़ें |
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: अनीश ने भारत को दिलाया 16वां गोल्ड
हिना ने इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड कायम करते हुए 38 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल जीता। वहीं इस स्पर्धा में आस्ट्रेलिया एलीना गैलियावोविक दूसरे स्थान पर रही और उन्हें रजत पदक हासिल हुआ, साथ ही मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी तीसरे नंबर पर रही और उन्हें कांस्य पदक मिला। हीना से पहले मनु भाकेर और जीतू राय ने शूटिंग में गोल्ड जीता है। शूटिंग में भारत ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मिलाकर कुल 8 मेडल हासिल किए हैं।
Hearty congratulations to @HeenaSidhu10 for winning GOLD in Women's 25m Pistol event at #GC2018; the nation is proud of you #PresidentKovind
यह भी पढ़ें | CWG 18 में भारतीय खिलाड़ियों का अव्वल प्रदर्शन: मनु और हिना ने दो मेडलों पर साधे निशाने, रवि को ब्रान्ज
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 10, 2018
हीना के गोल्ड मेडल जीतने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।