बंगाल पुलिस बल में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तीन महीने के अंदर करें पूरी: CM ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से राज्य पुलिस बल में ‘‘हजारों’’ रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन महीने के भीतर पूरी करने को कहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से राज्य पुलिस बल में ‘‘हजारों’’ रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन महीने के भीतर पूरी करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को सात दिन का शुरुआती प्रशिक्षण दिया जा सकता है और फिर उन्हें बल में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
ममता बनर्जी बोलीं- भाजपा 2024 में होगी सत्ता से बाहर, एकजुट होंगे सभी धर्मनिरपेक्ष दल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ममता ने बृहस्पतिवार को यहां राज्य सचिवालय में ‘उत्कर्ष बांग्ला’ की समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘पुलिस बल में हजारों पद रिक्त हैं। मेरा सुझाव है कि सात दिन का शुरुआती प्रशिक्षण होना चाहिए और बाकी प्रशिक्षण क्षेत्र में दिया जा सकता है। सभी रिक्त पदों को तीन महीने के भीतर भरा जाए।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता है कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल हो।
यह भी पढ़ें |
Kolkata: ममता बनर्जी ने कोलकाता में शुरू की गंगा आरती