DN Exclusive: महराजगंज में रोहिन नदी पर कम्प्यूटराइज्ड बैराज निर्माण शुरु, अब 65 गांवोंं के किसानों की 8811 हेक्टेयर खेती उगलेगी सोना
रोहिन नदी पर बैराज निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। 86.96 करोड़ का टेंडर भी पास हो चुका है। इससे न केवल किसानों को रबी व खरीफ के सीजन में खेतों को भरपूर पानी मिलेगा बल्कि यहां की माटी सोना उगलना शुरू कर देगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंजः तमाम अटकलों के बाद नौतनवा ब्लॉक के रतनपुर रोहिन नदी पर कम्प्यूटराइज्ड बैराज निर्माण का कार्य शुरू हो गया हैं। बैराज निर्माण के लिए शासन से 148 करोड़ रूपये की परियोजना को मंजूरी मिली है। बैराज निर्माण के लिए टेंडर भी ठेकेदार को दे दिया गया है।
रुड़की ने बनाया बैराज का माडल
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक कम्प्यूटराइज्ड बैराज का माडल सिंचाई शोध संस्थान रुड़की ने बनाया और पास किया है। आटोमेटिक बैराज में सात फाटक लगेंगे। बैराज के मुख्य नहर में 110 क्यूसेक पानी का डिस्चार्च होकर 45.363 किलोमीटर की छहः नहरों में पानी पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा जिला प्रशासन, बाढ़ की संभावना वाले बांधों का एसडीएम ने किया दौरा
8811 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई
रतनपुर, कोहड़वल, परसा, सिरसिया, सिंहपुर, विशुनपुरा, गनेशपुर, रमगढ़वा, खोरिया, सोनपिपरी, दुर्गापुर, बेनीपुर, हथिअहवा, महलनगर, परोसनपुर, मरचहवा, कड़जहिया, चंदनपुर, कैथवलिया, लोहरपुरवा, सोनवल, गोसहिया, बेलवा सहित 65 गांवों के किसानों को खेत की सिंचाई करने में अब आसान होगी।
रोहिन के इन नहरों में डिस्चार्ज होगा पानी
दुर्गापुर माइनर 5.13 किलोमीटर, रामनगर राजवाहा 9.355 किलोमीटर, अजगरहा माइनर 3.161 किलोमीटर, सिसवा माइनर 3.363 किलोमीटर व 6.464 किलोमीटर नहर में पानी डिस्चार्ज होगा।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: अब पनियरा में नाले में मिला गायब बच्चे का शव, क्षेत्र में मची सनसनी
इस बारे सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता बृजेश सोनी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बैराज निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 86.96 करोड़ रूपये का टेंडर भी हो चुका है। मार्च 2023 तक बैराज का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।