Pegasus: पेगासस को लेकर कांग्रेस ने फिर केंद्र को घेरा, राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार ने देशद्रोह किया
पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: जासूसी साफ्टवेयर पेगासस को लेकर एख बार हंगामा होना शुरू हो गया है। पोगासस की एक ताजा रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेगासस डील के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देशद्रोह का काम किया है।
Modi Govt bought Pegasus to spy on our primary democratic institutions, politicians and public. Govt functionaries, opposition leaders, armed forces, judiciary all were targeted by these phone tappings. This is treason.
Modi Govt has committed treason.यह भी पढ़ें | Politics: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- बेहद दुखद कि अमर जवानों के लिये अमर ज्योति को बुझा दिया जाएगा
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2022
यह नया हंगामा पेगासस की एक नई रिपोर्ट सामने आने के बाद शुरू हुआ है। इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर पेगासस के जरिए भारतीय लोकतंत्र को हाईजैक करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी खुद इसमें शामिल हैं।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेगासस डील के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।
यह भी पढ़ें |
Domestic LPG Cylinder Price Hike: राहुल गांधी ने रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस खरीदा था। फोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है, ये देशद्रोह है. मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।