कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, श्रावस्ती से धीरेंद्र प्रताप सिंह को बनाया उम्मीदवार

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती से पार्टी ने धीरेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

राहुल गांधी
राहुल गांधी


नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती से पार्टी ने धीरेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। 

यह भी पढ़ें | स्‍मृति ईरानी ने लगाया राहुल गांधी पर आरोप- अमेठी में करवा रहे हैं बूथ कैप्चरिंग

धीरेंद्र प्रताप सिंह बीते माह मार्च में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले वो बसपा और भाजपा में भी रह चुके हैं।  बता दें कि धीरेंद्र प्रताप सिंह साल 2012 में उतरौला विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए थे। 

यह भी पढ़ें | कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से लड़ेंगे.. अमेठी में भाजपा ने दी थी कड़ी टक्‍कर

श्रावस्ती सीट पर छठें चरण में 12 मई को चुनाव होना है। 










संबंधित समाचार