पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने वाराणसी से अजय राय को दिया टिकट..गोरखपुर से इन्हें उतारा मैदान में

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी और गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया है। पहले चर्चा थी कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतारा जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

उम्मदवारों की सूची
उम्मदवारों की सूची


नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी और गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से अजय राय को  टिकट दिया है।

पहले चर्चा थी कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतारा जाएगा। लेकिन कांग्रेस ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को अजय राय को इस सीट से टिकट दे दिया है। अजय राय 2014 में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।

इसके अलावा कांग्रेस ने गोरखपुर से भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने मधुसूदन तिवारी को गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस नेता पीएल पुनिया बोले..प्रधानमंत्री के नाम पर लोकसभा चुनाव के बाद होगा फैसला










संबंधित समाचार