तेलंगाना विधानसभा चुनावः कांग्रेस की पहली सूची में 65 धाकड़ प्रत्याशियों के नाम
कांग्रेस ने अपनी केन्द्रीय चुनाव समिति और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ हुई कई दौर की बैठक के बाद सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची जारी करते हुए 65 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कौन हैं ये 65 चेहरे
हैदराबाद: कांग्रेस ने अपनी केन्द्रीय चुनाव समिति और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ हुई कई दौर की बैठक के बाद सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची जारी करते हुए 65 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार देर रात जारी की गयी। उम्मीदवारों की सूची में भंग विधानसभा के पार्टी के सभी सदस्यों और वर्ष 2014 के चुनाव में जीत दर्ज नहीं करने वाले पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल हैं।
INC COMMUNIQUE
Announcement of Congress candidates for the ensuing elections to Legislative Assembly of Telangana. @INCTelangana pic.twitter.com/MkZwl7INeoयह भी पढ़ें | रविवार को होगी कांग्रेस विधायकों की बैठक, तय होगा पंजाब सरकार का मंत्रिमंडल
— INC Sandesh (@INCSandesh) November 12, 2018
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी और उनकी पत्नी पद्मावती रेड्डी को क्रमश: हुजुुरनगर और कोडाड विधानसभा सीट से चुनावी जंग में उतरने के लिए टिकट दिया गया है। कांग्रेस विधानमंडल के नेता के जना रेड्डी नागार्जुनसागर से जबकि विधान परिषद में विपक्ष के नेता कामरेड्डी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
वर्ष 2014 में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे, सात नेताओं को भी टिकट दिया गया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों एस.सत्यनारायण और पी बलराम नाइक को क्रमश: सिकन्दराबाद छावनी और महबूबाबाद (एसटी) सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है।
हाल ही में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा)से कांग्रेस में शामिल होने वाले श्री वी प्रताप रेड्डी को कार्यकारी मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को टक्कर देने के लिए गाजवेल सीट से चुनावी जंग में उतारा गया है। श्री रेड्डी ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में तेदेपा के टिकट से श्री राव के खिलाफ चुुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली का चुनावी दंगल जारी: MCD चुनाव में कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट
कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस नीत महागठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल तेदेपा ने भी अपने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की। गठबंधन अन्य सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर दी है। सहयोगी दल तेलंगाना जन समिति के भी एक दो दिन में सूची जारी करने की संभावना है।(वार्ता)