'उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी' बयान पर कांग्रेस ने गंगवार से माफी मांगने को कहा
रोजगार के लिए 'उत्तर भारत में योग्य युवाओं की कमी' वाले बयान पर अब केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार को कांग्रेस ने माफी मांगने के लिए कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्ली: रविवार को बरेली में मीडिया को मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर अपने मंत्रालय के कामों की जानकारी देते हुए संतोष गंगवार ने कहा था कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है, उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिए रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस पद के लिए लोग चाहिए। उनमें वह योग्यता नहीं मिलती है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी नें उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: मैट्रिक पास हैं तो आपके लिए ही है ये सरकारी नौकरी, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
यह भी पढ़ें |
Bharat Jodo Yatra: आज नहीं होगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', जानिये वजह
कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने हिंदी भाषी क्षेत्र के युवाओं को ‘नकारा’ बताकर उनका अपमान किया है और इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
MoS Santosh Gangwar on his remark''No lack of jobs.Recruiters who come to North India say people lack skills needed for particular job':What I said had different context that there was lack of skills&govt has opened skill ministry so children can be trained as per job requirement https://t.co/5vwCbQLBQP
यह भी पढ़ें | 8 बार सांसद रह चुके संतोष गंगवार बने झारखंड के नये राज्यपाल, इस बार लोकसभा चुनाव में नहीं मिला था टिकट
— ANI (@ANI) September 15, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गंगवार का बयान बहुत शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना है। श्रम मंत्री के इस बयान से हिंदी भाषी राज्यों के युवाओं का अपमान हुआ है, इसलिए गंगवार इसके लिए माफी मांगे या फिर यह स्वीकार करें कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह उनकी सरकार की नीति का हिस्सा है।