कांग्रेस ने इस नामी एक्ट्रेस को तत्काल प्रभाव से प्रवक्ता पद से हटाया, अब लग रही ये अटकलें
कांग्रेस पार्टी ने साउथ की इस नामी एक्ट्रेस को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया है। इसी के साथ ही खुशबू की इस पार्टी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने साउथ एक्ट्रेस खुशबू सुंदर को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया है। इसी के साथ ही खुशबू की भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है।
कांग्रेस पार्टी की इस बात से नाराज थी खुशबू सुंदर
यह भी पढ़ें |
सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियां तथ्यों के आधार पर काम करती हैं, जानिये किसने दिया ये बयान
बता दें कि खुशबू ने साल 2014 में डीएमके को छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी। बताया जा रहा है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद से वह नाराज चल रही थीं।
जब खुशबू सुंदर से बीजेपी पार्टी में शामिल होने और कांग्रेस का दामन छोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इस पर फिलहाल कुछ भी कहना नहीं चाहती है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: हम ‘‘जल, थल, नभ और पाताल’’ में भी अपने लोगों की रक्षा में सक्षम
वहीं सुंदर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए कहा कि पार्टी के भीतर कुछ तत्व उच्च स्तर पर बैठे है जिनका जमीनी हकीकत या सार्वजनिक मान्यता से कोई लेना-देना नहीं है, वे सिर्फ आदेश देने में लगे हैं।