राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता के मामले पर कांग्रेस ने मूक प्रदर्शन किया, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा से अयोग्य ठहराए गए पार्टी नेता राहुल गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुधवार को यहां मौन विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस ने कोलकाता में मूक प्रदर्शन किया
कांग्रेस ने कोलकाता में मूक प्रदर्शन किया


कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा से अयोग्य ठहराए गए पार्टी नेता राहुल गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुधवार को यहां मौन विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौधरी अपनी पार्टी के अन्य नेता अपनी बांहों पर काली पट्टियां बांधे शहर के मध्य भाग में मेयो रोड-डफरिन रोड चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और ‘मौन सत्याग्रह’ शुरू किया।

यह भी पढ़ें | ISF Protest: कोलकाता के एस्प्लेनेड में ISF के प्रदर्शन में हुई हिंसा की जांच कर रही है पुलिस

पार्टी के एक नेता ने बताया कि वे शाम पांच बजे तक प्रदर्शन करेंगे।

गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गांधी को मार्च में लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें | टीएमसी नेता ने राहुल गांधी को अयोग्य ठहराये जाने को लेकर पीएम मोदी पर दागा सवाल, जानिये क्या कहा

गुजरात उच्च न्यायालय ने सात जुलाई को गांधी की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें उन्होंने “मोदी उपनाम” टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग की थी।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने गांधी की अयोग्यता पर चर्चा कराने के लिए पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा था।










संबंधित समाचार